अगली कक्षा में प्रमोट रामेश्वर छाबा और छात्र प्रतिनिधि कमल चौधरी

  1. संदेश न्यूज़-: अजमेर मैं श्री दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर रामेश्वर छाबा छात्र प्रतिनिधि कमल चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र के जरिए वर्तमान की विकट स्थितियों को देखते हुए समस्त परीक्षाओं को निरस्त कर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में उनकी योग्यताओं के अनुसार प्रमोट किए जाने की मांग की है रामेश्वर छाबा और छात्र प्रतिनिधि कमल चौधरी ने कहा कि वर्तमान स्थितियों में यदि परीक्षाएं होती है तो यह छात्र हितों का हनन होगा क्योंकि इससे विद्यार्थियों का जीवन खतरे में आएगा राज्य सरकार छात्र के जीवन को संकट में डाल कर परीक्षा करवाती है तो यह उचित नहीं होगा ऐसे में सभी विद्यार्थियों को उनकी योग्यताओं के अनुसार अगली कक्षा में   प्रमोट किया जाना चाहिए रामेश्वर छाबा छत्र प्रतिनिधि कमल चौधरी